प्रगति सोशल वैलफेयर संस्थान आसनसोल के द्वारा कालीपहाड़ी में कंबल वितरण किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।

जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड क्षेत्र के कालीपहाड़ी गांव में रविवार को प्रगति सोशल वेलफेयर आसनसोल संस्था के द्वारा ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्तियों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया गया।ज्ञात हो कि प्रगति सोशल वेलफेयर संस्थान आसनसोल के द्वारा मौके पर दिव्यांग एवं बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओ के बीच 300 कम्बल,स्वेटर,साड़ी धोती,चादर आदि का वितरण किया गया।मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया मिनिसर मुर्मू,ग्रामीण साधन मंडल, उदय मंडल, दिवाकर खां, उत्तम मंडल, दामू मंडल, तुहिन साधु, दीपक साधु, पार्थो मंडल सहित कालीपहाड़ी ग्राम के बहुत समाजसेवीयों ने अपना बहुमूल्य समय देकर भिन्न भिन्न गावों से जरुरत मंद लोगों को संग्रह किया यह भगवान के बीच ठंड से राहत के लिए गर्म वस्त्र का वितरण किया गया।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool