प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला के द्वारा ताना भगत महाविद्यालय घाघरा एवं उच्च विद्यालय टोटाम्बी में नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला द्वारा टाना भगत महाविद्यालय घाघरा एवं  राजकीय कृत उच्च  विद्यालय  टोटाम्बी में नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नशे से होने वाली हानि के विषय मे लोगों को बताते हुवे उनमें जागरूकता लाने की बात बताई गई। ही साथ तकनीक एडिक्शन के दुरुपयोग से होने वाले नुकसान से भी बच्चों को अवगत कराया गया। नशे से अपने आप को कैसे निकाले इस विषय पर राजयोग मेडिटेशन द्वारा जीवन में होने वाले सभी प्रकार की समस्याओं से कैसे निजात पाया जा सकता है इससे लोगों को अवगत कराया गया।कार्यक्रम में डीआरडीए निर्देशक विद्याभूषण कुमार, बीके अंजिता, बीके सुचिता, बीके मंजू, रेणुका बीके शिवानी बीके अंशु बीके मंगल भाई बीके  विनेश बीके संजय सहित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद असरद मोमिन, टोटाम्बी के प्रधानाचार्य संजय प्रसाद विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool