जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका राष्ट्रीय जनता दल के सांगठनिक चुनाव 2025-28 के लिए नियुक्त प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश राकेश की उपस्थिति में शनिवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष शिकारीपाड़ा के लिए चुनाव हुआ| जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के लिए एकमात्र प्रदीप मंडल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके प्रस्तावक इब्राहिम अंसारी और समर्थक मनीर अंसारी थे।प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में सिर्फ एक सक्रिय कार्यकर्ता ने प्रखंड अध्यक्ष के अभ्यर्थी के लिए नामांकन किया। इसलिए सभी पंचायत अध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रदीप मंडल को निर्विरोध शिकारीपाड़ा का राजद प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ प्रमोद पंडित, इब्राहिम अंसारी, मनीर अंसारी, मो अब्दुल लफित, शिवधन हेम्ब्रम, मिलन कुमार साहा, रामजी राय, सुमित गोराई, राम मरांडी, अनिल पंडित, रामकुमार, युगल किशोर दास, नंदू देहरी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
