जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला
गुमला में महामहिम राष्ट्रपति महोदया से खेल विश्वविद्यालय की मांग को लेकर कराए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा की गई संस्था के संरक्षक रमेश चीनी ने कहा कि महामहिम का कार्यकाल बहुत कम समय बचा है क्योंकि महामहिम इस क्षेत्र की परिस्थिति से अवगत है और उनके संज्ञान में है की गुमला के निकटवर्ती 5-6 जिला के युवक युवति राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अपनी भागीदारी निभाई है अतः हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि गुमला में खेल विश्वविद्यालय के निर्माण की अनुशंसा महोदया द्वारा अवश्य की जाएगी मंच के अध्यक्ष संतोष झा ने कहा कि 7 फरवरी 2025 को मंच के सभी सदस्य हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र माननीय राज्यपाल महोदय झारखंड को सोंफा जाएगा मंच के सचिव नेल्सन भगत ने कहा कि लोहरदगा में हस्ताक्षर अभियान की जिम्मेदारी सुजीत जी को और सिमडेगा में हस्ताक्षर अभियान की जिम्मेदारी मंगल सिंह भोक्ता को दिया जाने का निर्णय लिया गया है बैठक में विधिवत मंच के सभी पदाधिकारी के नाम की घोषणा हुई जिसमें अध्यक्ष संतोष झा उपाध्यक्ष एडवोकेट अजय पपलू सचिव दुर्जय पासवान सहसचिव विनीत लाल कोषाध्यक्ष नेल्सन भगत संगठन मंत्री निलेश साहू संयोजक विजय भगत कार्यकारी अध्यक्ष नॉरबर्ट कुजूर को बनाया गया धन्यवाद ज्ञापन मंच के संरक्षक श्री कृष्ण नर्सरीया ने किया
