प्रशिक्षु आईएएस सह प्रभारी बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अभिनव प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें




जागता झारखंड दुमका ब्यूरो 

जामा/दुमका।प्रखंड मुख्यालय जामा के विकास भवन में गुरुवार को पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षु आईएएस सह प्रभारी बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अभिनव प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण के पहलुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रशिक्षण क्यों जरूरी है। साथ ही प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को सौ प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों में उतारना है। वहीं इस मौके पर जरमुंडी प्रखंड से आयी प्रशिक्षक निहारिका मल्लिक ने सत्र के प्रथम दिन पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर गहनता से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि गतिविधि के माध्यम से कैसे खेल खेल में बच्चों को पढ़ाना है। इससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा और खेल खेल में बच्चे बहुत कुछ सीखते जायेंगे। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका पाले किस्कू, विष्णु रूज सहित आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool