जागता झारखंड संवाददाता यशवंत शर्मा
तरहसी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील में बंध्याकरण एवं नसबंदी करने के दौरान कई ऐसे मरीजों को बिना प्रिंटेड इंजेक्शन भैल दवा दिया गया मामला का खुलासा बृहस्पतिवार कई मरीजों को ऑपरेशन करके डिस्चार्ज 1 करने के बाद जब अपने घर पहुंचते हैं और उसका दूसरा दिन निजी डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन को देने की बात कही जाती है तो भेल इंजेक्शन में किसी भी प्रकार का प्रिंटेड नहीं होता है तब परिजनों के मन में कई तरह के सवाल खड़ा होते हैं क्या दवा एक्सपायर तो नहीं है या डॉक्टर के द्वारा दवा प्रिंटेड को मिटाया तो नहीं गया है कंपनी प्रिंटेड किया या नहीं किया मरीज के परिजनों पेशकार साव अर्क पंचायत निवासी अपने बहू संगीता देवी को बंध्याकरण कराया गया था दूसरा केश्वर कुमार तारिया पंचायत निवासी अपने पत्नी के बंध्याकरण करवाया था जिसका खुलासा हॉस्पिटल में पहुंच कर अस्पताल कर्मियों से शिकायत करने के दौरान इस सूचना सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह तक पहुंच गया जबकि इसी महीना में तरहसी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय तरहसी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन में कई ऐसे एक्सपायर दवा पाया गया था जिसे जांच राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय टीम को गठित करके जांच की जा रही थी एक जांच का मामला खुलासा नहीं हुआ लेकिन दूसरा मामला खड़ा हो गया
