Search
Close this search box.

फतेहपुर हाई स्कूल भवन में घटिया सामग्री से निर्माण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता संजय गोस्वामी ,फतेहपुर ,जामताड़ा : फतेहपुर हाई स्कूल में बन रहे नए भवन में भारी गड़बड़ी सामने आई है। शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई। कहा कि विभाग और ठेकेदार मिलकर गड़बड़ी कर रहे हैं। काम पूरी तरह से गुप्त तरीके से कराया जा रहा है। न सूचना बोर्ड लगाया गया है, न योजना से जुड़ी कोई जानकारी दी गई है। राधा रानी सोरेन ने बताया कि निर्माण में घटिया ईंट और बालू का इस्तेमाल हो रहा है। जोड़ाई में सीमेंट की मात्रा बहुत कम है। सिर्फ बालू ही दिख रहा है। दो नंबर ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सुधार नहीं हुआ तो काम रुकवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि खराब सामग्री से भवन बनाकर स्कूली बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 15 दिनों से लाखों रुपये खर्च कर प्लस टू उच्च विद्यालय के लिए अतिरिक्त भवन बनाया जा रहा है। मकसद था कि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिले। लेकिन संवेदक द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल पर विभाग के इंजीनियर भी मौजूद नहीं थे। सुधार नहीं हुआ तो विरोध में काम रुकवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी जिला उपायुक्त और संबंधित विभाग को दी जाएगी। ठेकेदार लगातार घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि