फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दिशोम गुरू क्लब कालीपाथर की बैठक आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।

मंगलवार को नाला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नाला नेताजी स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर दिशोम गुरू क्लब कालीपाथर की बैठक की हुई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष उज्वल भट्टाचार्य ने किया।इस दौरान फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की गई साथ ही संचालन समिति के द्वारा खेल के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसी क्रम में जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य ने बताया कि हर सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को अपराह्न 2 से 3 बजे तक फुटबॉल खेल से संबंधित बैठक किया जाएगा,इस बैठक में संबंधित कमेटी के सदस्य एवं खेल प्रेमियों को आने के लिए आग्रह किया गया है।ज्ञात हो कि नाला नेताजी स्टेडियम में आगामी 26,27, 28 दिसंबर को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।मौके पर विधायक प्रतिनिधि वासुदेव हांसदा,सचिव जयधन हांसदा,20 सुत्री सदस्य भवसिंधु लायेक,नाला पंचायत मुखिया अजित मुर्मू,दलाबड़ मुखिया प्रतिनिधि गुपीन सोरेन,दलाबड़ पंचायत के पूर्व मुखिया बहादुर सोरेन सहित कमिटी के सदस्य अशोक सोरेन,कृष्णा टुडू, चंदू देव,रूपधन हेंब्रम, सरकार सोरेन,मंगल सोरेन, मलिक हेंब्रम,अनंत मंडल,पूर्णचंद्र सोरेन, दयामय घोष, जलधर हेम्ब्रम हीरालाल सोरेन,सनत गोराई,सुकुमार सोरेन,सानू टुडू,बापी मंडल,संजीत गोरांई,सनत मंडल आदि सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool