फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में छात्रों का उत्साह बढ़ाने वाला फ्रेशर्स डे और फेयरवेल पार्टी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो रांची:- इरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बृहस्पतिवार को फ्रेशर्स डे और फेयरवेल का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के नए पैरामेडिकल और फार्मेसी विभाग के छात्रों का स्वागत किया गया, वहीं पुराने छात्रों को फेयरवेल दिया गया। उद्घाटन फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव जीनत कौशर एवं निदेशक डॉ. शाहीन कौशर ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक गीत और नृत्य ने समां बांध दिया, जिस पर सभी उपस्थित स्टूडेंट्स ने जमकर थिरकते हुए इसका आनंद लिया। कौंसिल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की सचिव जीनत कौशर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने छात्रों से कहा, आप सभी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और अपना कॉलेज का नाम रोशन करें।फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ. शाहीन कौशर ने कहा, हमारा संस्थान मुख्य रूप से शिक्षा के दौरान सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं के माध्यम से हमारे छात्रों को एक अच्छा इंसान और सफल पेशेवर बनाने पर केंद्रित है। मैं नए विद्यार्थियों का अपने कॉलेज में तहे दिल से स्वागत करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि हम आपको हर संभव शिक्षण संसाधन, व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से लैस करेंगे। साथ ही, जो छात्र यहां से अपना शिक्षण पूरा करके जा रहे हैं, उन्हें आने वाले चुनौतीपूर्ण समय के लिए मेरी शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य संजीव कुमार कर, शकील परवेज, आशुतोष बेहेरा, मजहर अंसारी, प्रियातोष रंजन, जन्नत प्रवीण, मंजर आलम, शुभम कुमार, शबाना, सादिक अंसारी, शाहनवाज, आदित्य पवन, रचना और कॉलेज के छात्र-छात्राएं तथा स्टाफ उपस्थित थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool