फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फ्रेशर्स डे, फेयरवेल एवं क्रिसमस गैदरिंग का भव्य आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें




मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो रांची

इरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शुक्रवार को फ्रेशर्स डे, फेयरवेल, क्रिसमस गैदरिंग और न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दल के उप नेता, खिजरी विधानसभा विधायक राजेश कच्छप उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप-प्रमुख रिजवान अंसारी, ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल तिवारी, और हाजी अब्दुर रज्जाक एजुकेशनल सोसाइटी की सचिव जीनत कौशर शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन और केक काटने की रस्म से हुआ। इस दौरान छात्रों ने मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुत किए, जिस पर सभी स्टूडेंट्स ने खूब आनंद लिया। मुख्य अतिथि विधायक दल के उप नेता, खिजरी विधानसभा राजेश कच्छप ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और अपने कॉलेज का नाम रोशन करें। फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग अपने छात्रों को न केवल एक सफल पेशेवर बल्कि एक अच्छा इंसान बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, इस मंच के माध्यम से मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि नर्सिंग एक ऐसा पेशा है जो आपको दूसरों का आंसू पोछने का अवसर देता है। यह सेवा और संवेदना का प्रतीक है। संस्थान की सचिव जीनत कौशर ने कहा, मैं सभी नए विद्यार्थियों का स्वागत करती हूं और उन्हें आश्वस्त करती हूं कि यह संस्थान उन्हें बेहतरीन शिक्षण संसाधन, व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। साथ ही, मैं स्नातक कर रहे विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. शाहीन कौशर, डॉ. नाजनीन कौशर, अबू नसर, प्राचार्य विनिशा बन्श्रीयर, उप-प्राचार्य सुधीर कुमार खुंटिया, और अन्य प्रमुख सदस्य जैसे ज्योति ग्लोरिया, माधुरी लिली, शोएब अख्तर, व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और उल्लासपूर्ण माहौल ने सभी का मन मोह लिया और यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool