जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा। भंडरा में लगने वाले रंथ मेला देख कर लौटने क्रम में कुम्हरिया अंबा टोली के पास दो बाइक सवार अपराधी द्वारा मोबाइल गाड़ी एवं पैसा लूटने का प्रयास किया गया जिसे भंडरा थाना में लिखित आवेदन देकर एवं ग्रामीणों के सहयोग से रात में ही अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया पेसरार थाना क्षेत्र के चांद लगी गांव निवासी मणिपाल उरांव पिता जवाजित उरांव उम्र लगभग 19 वर्ष ने प्राथमिक की दर्ज कराया है मणिपाल उरांव भंडरा से देर रात 9 बजे मेला देखकर कुम्हरिया खारुमाटू गांव अपने दोस्त अजय उरांव एवं सोनम उरांव रात लगभग लौट रहे थे इसी क्रम में इन तीनों को ओवरटेक करके कुम्हरिया स्कूल के पास रोक कर हथियार के नोक पर मोबाइल मोटरसाइकिल एवं पैसा लूटने का प्रयास किया गया एवं इन तीनों के साथ मारपीट भी किया गया इन तीनों का विरोध करने से हो हल्ला होने लगा तो ग्रामीणों ने वहां पर पहुंच कर मामला का जांच पड़ताल किया तो पता चला कि 2 अपराधी किस्म के लोग मारपीट कर इन लोगों से लूटने का प्रयास कर रहा है इसके सूचना भंडरा थाना को दिया गया वहीं भंडरा थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए दलबल के साथ पहुंचे और अपराधियों को अपना हिरासत में ले लिया वही इस मिशन में एएसआई संतोष राय सहित ओर भी पुलिस बल शामिल थे, पकड़े गए अपराधी प्रमोद कुजूर पिता मंगरा उरांव और ग्राम बाड़मरा थाना कुडू दूसरा अपराधी दीपक यादव पिता अनिरुद्ध महतो ग्राम मकांदु थाना कुडू जिला लोहरदगा के निवासी हैं उक्त अपराधियों पर भंडरा थाना में इन धाराओं के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है भंडरा थाना कांड संख्या 40/2025 धारा 309/5/ 2023 एवं 25/26/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों को जेल भेज दिया गया।









