Search
Close this search box.

बकरीद पर्व पर शांति बनाए रखने को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक हुई ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर जामताड़ा : बकरीद पर्व को लेकर सोमवार को बिंदापाथर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने की। उन्होंने लोगों से पर्व को शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी ने भी समाज में अशांति फैलाने की कोशिश की तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। कुछ संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती होगी। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज तय मानकों के अनुसार रखने को कहा गया। सोशल मीडिया पर अफवाह और भड़काऊ पोस्ट से बचने की सलाह दी गई। पुलिस की सोशल मीडिया टीम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने कहा कि त्योहार खुशी और उल्लास का प्रतीक होता है। यहां सभी धर्म के लोग एकजुट होकर त्योहार मनाते हैं। बकरीद परंपरा के साथ मनाने की अपील की। लोगों से सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा। ।उन्होंने कहा कि त्योहार में असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहना जरूरी है। अफवाह या भ्रामक सूचना से सावधान रहें। प्रशासन हर स्तर पर पूरी तरह मुस्तैद है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया। किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस और प्रखंड प्रशासन को सूचना देने की बात कही गई। लोगों से अपने-अपने क्षेत्र की मस्जिद में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि बकरीद के मौके पर किसी भी तरह के नशा का सेवन कर घूमने और उत्पात मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने भी बारी-बारी से इस पर्व पर अपने विचार रखा। सभी ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की बात कही। थाना प्रभारी ने कहा कि बकरीद के दिन जगह-जगह पुलिस बल और पदाधिकारी की तैनाती रहेगी। लगातार पुलिस गश्ती चलेगी। माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में जिला परिषद् सदस्य वंदना देवी, पुरन पुजहर, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने भाईचारा बनाए रखने की अपील की। लोगों से कहा गया कि त्योहार के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन ग्रुप सेटिंग्स को केवल एडमिन मोड पर रखें, ताकि भ्रामक सूचना न फैले। इस मौके पर एसआई जयदेव मुर्मू, अनमोल होरो, जिन्द्रर कुमार, उमेश सिंह, अवधेश सिंह, राजू महतो, चौकीदार गौउर महतो, रघुनाथ महतो ,मुखिया प्रवास कुमार हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य दुलाल सिंह, शांति समिति सदस्य अजय मंडल,ओम प्रकाश यादव, निपेन चन्द्र सिंह, संतोष कुमार भोक्ता, सुभाष यादव, राजेश यादव, हासीमुद्दीन अंसारी, मो. सब्बीर अंसारी, श्यामलाल टुडू, पीयारूल खान, समाजसेवी अजय मंडल, बैकुंठ सिंह,ग्रामीण और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि