तौफीक अंसारी जागता झारखंड हजारीबाग ब्यूरो
बड़कागांव प्रखंड के चेपाकला ग्राम निवासी 38 वर्षीय प्रकाश ठाकुर को अपराधियों ने उसके ही घर में शुक्रवार रात 11:00 बजे घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमे माथे में तीन गोली लगने का गहरा निशान है। घटना को अंजाम देने के पश्चात अपराधियों ने प्रकाश ठाकुर की स्कॉर्पियो को भी नहीं छोड़ा और ले भाग गये। घटना की जानकारी मिलते ही रात तकरीबन 11:30 बजे डाड़ीकला थाना प्रभारी पिंटू कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से तीन जिंदा कारतूस एक खोखा के अलावा चार पर्ची भी बरामद किया है, पर्ची में आनंद साव ने मारा है लिखा है।
घटना को लेकर एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के लिए काम हो रहा है। घटना में जो भी आरोपी शामिल है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।