जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला)घाघरा थाना क्षेत्र के नौनी मोड़ के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरे जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों में घाघरा चेचेपाट निवासी विकास उरांव 15 वर्ष मुकेश उरांव 12 वर्ष एवं प्रमोद उरांव 17 वर्ष शामिल है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रमोद उरांव एवं मुकेश उरांव को बेहतर इलाज हेतु गुमला पेपर कर दिया गया। मुकेश एवं प्रमोद को सर में गहरी चोटें आई है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी समारोह में सम्मिलित होने घाघरा थाना के कुंदो गांव जा रहे थे इसी क्रम में नौनी मोड़ के समीप तेज रफ्तार के कारण इनका वाहन अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरा जहां तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
