जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका
बांगनल जीवनपुर हरिपुर होते हुए महीशखाला मुख्य सड़क पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल दुमका द्धारा सड़क की मरम्मती कार्य पूर्ण नहीं होते ही उखड़ना शूरू हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बागनल से जीवनपुर होते ही महीशखाला लगभग 20 किलोमीटर सड़क की मरम्मती कई करोड़ों के लागत मरम्मती कार्य किया जा रहा। बताते चलें चले कि कार्य पूर्ण नहीं होते ही दर्जनों जगहों में उखाड़ना शूरू हो गया, छोटे छोटे गड्ढे में में तब्दील हो कर बड़े बड़े गड्ढे बनकर दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है। विभाग के कर्मी संवेदक मिलकर सड़क मरम्मती कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है ऐसा ही दृश्य प्रतीत होता हैं। विभाग के लपरवही के कारण संवेदक लूट करने में सक्षम होते हैं। अगर विभाग के कर्मी लगतातार जांच करते तो करोड़ों की सड़क गड्ढा में तब्दील नहीं होता। इससे समझा जाता हैं दोनों में मामा और फूफा का संबंध ।