जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा: झामुमो जिला संयोजक मंडली सिमडेगा द्वारा सभी केन्द्रीय समिति सदस्यों,सभी प्रखंडों के संयोजक मंडली के सदस्यों और सभी सक्रिय एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का बैठक सिमडेगा बाजार समिति स्थित शेड में किया गया।बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिला संयोजक मंडली सिमडेगा के प्रमुख श्री अनिल कांडुलना ने किया।इस बैठक में सर्वप्रथम बापू की पुण्य तिथि पर उसके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।बैठक में बोलते हुए श्री कुंडलना ने कहा कि सभी प्रखंडों के संयोजक मंडली सदस्यों को दिनांक 07/02/025 तक पंचायत समितियों का पुनर्गठन कर जिला संयोजक मंडली के पास जामा करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सदस्यता अभियान को तेज करें ताकि दिनांक 28/02/025 तक एक लाख (100000) नए सदस्य बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।बैठक में प्रखंड समिति के पुनर्गठन यथा शीघ्र करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयोजक प्रमुख अनिल कांडुलना,सदस्य सफीक खान,साबिर अंसारी, फुलकुवारी समद,नारायण मांझी,केन्द्रीय समिति सदस्य मो० शाहिद,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा,पूर्व युवा मोर्चा सचिव राजेश टोप्पो,पूर्व बुद्धिजीवी मोर्चा अध्यक्ष मोo इरशाद,पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर डांग,मोo अनस,के अलावे सभी प्रखंडों से आए प्रखंड संयोजक मंडली के सदस्यों तथा सक्रिय एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थिति थे।
