जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा
शिकारीपाड़ा/दुमका: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शिकारीपाड़ा की ओर से इंटर महाविद्यालय शिकारीपाड़ा में शुक्रवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया| शिविर में बच्चों को स्वस्थ के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया| मौके पर ब्लड प्रेशर जांच ,शुगर जांच कर डायरिया से संबंधित जानकारी दी गई एवं दवाई का वितरण किया गया।
अवसर पर इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य अनादि गोराई ने बच्चों को संबोधित करते हुए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी पर संक्षेप में टिप्पणी रखी।
मेडिकल टीम की डॉ सोन प्रिया लकड़ा ने उपस्थित लोगों को डायरिया से बचने के लिए सुरक्षा नियमों के बारे में बताया एवं रोगों से निराकरण किस प्रकार किया जाए सभी के समक्ष रखा। विद्यार्थी परिषद के धीरज कुमार अनिमेष पाल शुभम सिंह विनोद कुमार रोहन कुमार आदि सभी का सहयोग भरपुर रहा।
मौके पर अध्यापक विकास पाठक , लूसी कुमारी शुक्ला, प्रिया शाह, पवन मिश्रा, मुकेश यादव, प्रमोदिनी सोरेन, बबीता कुमारी, सौरभ कुमार, दयाल पाल, विमल मरांडी, शिक्षक गण एवं सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थे।