बाल दिवस शिक्षक स्थानान्तरण समारोह का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड नगर संवादाता

राँची::राजकीय कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय उरुगुटू, काँके
मे बाल दिवस सह शिक्षिका- स्थानान्तरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षीकाएँ, बच्चे तथा विद्यालय परबंध समिति के सदस्य शामिल हुए। विद्यालय की इतिहास विषय की शिक्षीका शोभा कुमारी का स्थानतरण निवारणपुर मे हो गया है इस अवसर पर ये कार्यकर्मो का आयोजन किया गया इस अवसर पर शिक्षीका शोभा कुमारी ने कहा भारत देश की खोज महान दर्शनिक हीरोडॉटस ने किया यह बात सत्य है दर्शनिक यूनान से आये
जैसे प्लेटो, अरस्तू आदि ने शिक्षा पर सबसे जयादा दर्शन दिया गया है इतिहास गवाह है यह देश इतिहास के बिना अधूरा है
किसी भी देश को समझने के लिए इतिहास का अध्ययन को जानना अति आवश्यक है
शिक्षीका शोभा कुमारी और भी अच्छी अच्छी शिक्षा के बारे मे जानकार दी गई बालिकाओं ने भी खुश होकर संगीत का आनंद लिया इस अवसर पर शिक्षक व
शिक्षीका गण कार्यकर्म मे मौजूद थे
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool