बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान शुरू, जिला कल्याण पदाधिकारी ने दिलाई शपथ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़



पाकुड़।भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान का उद्घाटन माननीय मंत्री ने किया जिसे वेब-कास्टिंग के माध्यम से प्रसारित कर सभी संबंधित पदाधिकारियों को इससे जोड़ा गया। प्राप्त निर्देश के आलोक में समाहरणालय पाकुड़ में हुए समारोह में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी पदाधिकारी/कर्मी, समाज कल्याण शाखा एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी, चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मी सहित बाल संरक्षण मुद्दे पर कार्य कर रहे विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सभी  प्रतिनिधि शामिल थे। इसके साथ ही , जिले में जगह-जगह हुए कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, बाल विवाह निषेध अधिकारी (सीएमपीओ) ने भी भागीदारी की और बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। इस मौके पर बाल विवाहों की सूचना व शिकायत के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल भी शुरू किया गया।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool