Search
Close this search box.

बिंदापाथर थाने में विदाई समारोह, नए प्रभारी का स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर जामताड़ा ।बुधवार को बिंदापाथर थाना परिसर में पूर्व थाना प्रभारी बालाजी राजहंस के सम्मान में विदाई समारोह हुआ। पुलिस स्टाफ और समाजसेवियों ने उन्हें फूलमाला, उपहार और गुलदस्ते देकर विदाई दी। साथ ही नए थाना प्रभारी विकास कुमार यादव का स्वागत किया गया। उन्हें भी गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। राजहंस का स्थानांतरण हो गया है। उन्होंने करीब 11 महीना तक बिंदापाथर थाने में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अनुशासित ढंग से काम किया। समारोह में ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। लोगों ने कहा कि पुलिस का काम अलग होता है। अपराध रोकने से लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने तक, पुलिस दिन-रात लगी रहती है।स्थानांतरण पुलिस सेवा का हिस्सा है।राजहंस ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने कई थानों में काम किया है, लेकिन बिंदापाथर जैसा भाईचारा कहीं नहीं देखा। यहां के लोगों और स्टाफ को वह हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी उन्होंने किया, उसमें सभी का सहयोग और मार्गदर्शन रहा। चाहे प्रशासनिक आयोजन हो या धार्मिक कार्यक्रम, सभी में लोगों का साथ मिला। उन्होंने स्टाफ की भी तारीफ की। कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि सारी जिम्मेदारी सिर्फ उनकी है। अधीनस्थ स्टाफ ने भी पूरी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने नए थाना प्रभारी से उम्मीद जताई कि वे भी जनसहयोग से बेहतर कार्यकाल देंगे। समारोह में मौजूद अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों और क्षेत्रीय लोगों ने भी अपने विचार रखे और राजहंस को आगे के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। इसी मौके पर एसआई जयदेव मुर्मू, अनमोल होरो, जिन्द्रर कुमार, उमेश सिंह, अवदेश सिंह, राजू महतो, चौकीदार गोऊर महतो, ग्रामीण सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि