जागता झारखंड संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर जामताड़ा । उच्च विद्यालय बिंदापाथर ने मैट्रिक परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। स्कूल के सभी 117 छात्र पास हुए। इनमें 80 छात्रों ने प्रथम श्रेणी और 37 ने द्वितीय श्रेणी में सफलता पाई। शिवनन्द कुमार ने 94 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में पहला स्थान पाया। बलराम गोराई को 93.20 प्रतिशत अंक मिले। सुसमा मंडल ने 92.80 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। किसान भंडारी को 91 प्रतिशत अंक मिले। सौभिक मांझी को 90 प्रतिशत, कृष्णा मंडल को 88.60, सायन मांझी को 88.20, विकाश साधु को 86.20, रामजीवन गोराई को 85.80 और उज्ज्वल कुमार महतो को 85 प्रतिशत अंक मिले। टॉप 10 में शामिल सभी छात्रों ने स्कूल और शिक्षकों का आभार जताया। प्रधानाध्यापक दुलाल हाँसदा ने कहा कि यह सफलता शिक्षकों और कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। स्कूल ने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आगे भी स्कूल इसी तरह मेहनत करता रहेगा ताकि छात्र जीवन में भी सफल हों। छात्रों ने कहा कि वे आगे भी मेहनत करेंगे और स्कूल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने शिक्षकों के मार्गदर्शन को अपनी सफलता का आधार बताया। उधर, उच्च विद्यालय गेड़िया के प्रधानाध्यापक जगन्नाथ मंडल ने बताया कि उनके स्कूल से 205 में से 202 छात्र पास हुए। दो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। एक छात्र फेल हुआ है।

स्कूल टॉपर शिवनन्द कुमार

