जागता झारखंड संवाददाता,शहादत अली नारायणपुर, जामताड़ा : शनिवार को प्रखंड के बथानबाड़ी गांव में आयोजित राजद की बैठक में राजद की प्रखंड कमिटी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें बिजय यादव को लगातार तीसरी बार निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। बैठक की अध्यक्षता भरत महतो ने की, जबकि रशीद मियां निर्वाची पदाधिकारी और बदरुल मुस्तफा सहायक निर्वाची पदाधिकारी रहे।बिजय यादव के अध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। पार्टी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बिजय यादव ने कहा कि वे पूरी निष्ठा से संगठन को और मजबूत करेंगे तथा जल्द ही पंचायत स्तर पर भी संगठन विस्तार किया जाएगा। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।
