बिरसा दिव्यांग समिति एवं साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो  

दुमका। आज दिनांक- 25/11/2024 को बिरसा दिव्यांग समिति एवं साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्मा भवन एग्रो पार्क दुमका में किया गया। आज प्रशिक्षण का दूसरा दिन है।बिरसा दिव्यांग समिति दुमका द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में जिले के दसों प्रखण्डों से 25 दिव्यांगजन प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षक विशेषज्ञ के रूप में श्री राम किशोर शर्मा भारत सरकार के निवृत्यान अधिकारी ओडिशा से प्रथम दो दिन का प्रशिक्षण संस्थागत विकास एवं उनके निर्माण को सुचारू रूप से कैसे आयोजित करे। साइटसेवर्स इडिंया के सहयोग से यह प्रशिक्षण अनूठे तरीके से आयोजित किया जा रहा है

यह कार्यक्रम बिरसा दिव्यांग समिति के अध्यक्ष श्री नितेश कुमार कोषाध्यक्ष श्री प्रियतम कुमार सिंह सचिव सिक्की कुमारी लेखपाल उपेंद्र राय एवं संरक्षक रवि रंजन के देखरेख में यह बहुआयामी प्रशिक्षण दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण हेतु आयोजित है
ज्ञात है कि 2019 में पंजीकृत बिरसा दिव्यांग समिति दुमका जिले के लगभग 700 दिव्यांगजन सदस्य है। समिति ने अभी तक लगभग 900 से अधिक दिव्यांगजनों तक जरूरी पुनर्वास सेवाएं प्रदान की है। दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगों द्वारा संचालित यह स्वैच्छिक संस्था है ना सिर्फ झारखंड में बल्कि देश की अपने आप अनूठी संस्था है। जो “घायल की गति घायल ही जाने” की भावना से कार्य कर रही है।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजन द्वारिका कुमार, डमरूधर सिंह, लिला कुमारी, जैनब खातुन, मोमिना खातुन, संजीव मोहली,देवलाल राय, काशीनाथ राय, लक्ष्मी देवी सिरिल राणा, बाबुधन हाँसदा , अंन्दयास टुडू, मुन्ना पंडित, सुमिता बेसरा, रामजीवन राय आदि उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool