बिशुनपुर विधानसभा से लगातार चौथी बार जीत हासिल करने वाले चामरा लिंडा पहले विधायक बने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो

बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार विधायक का सेहरा चमरा लिंडा के सिर पर सजा। चमरा लिंडा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के समीर उरांव को 32756 वोटो से प्रारास्त कर लगातार चौथी बार जीतकर एक कीर्तिमान हासिल किया। और इसी के साथ ही बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत हासिल करने वाले चमरा लिंडा पहले विधायक बन गए। उनके लगातार चौथी  बार  जीत से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है । इनके यह जीत का श्रेय विधानसभा क्षेत्र में जमीनी पकड़ व मित्रवत स्वभाव व कर्मठ, जुझारू तथा समर्पित कार्यकर्ताओ कि फौज को जाता है। जेएमएम के इस जबरदस्त जीत में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मैया सम्मान योजना, बिजली बिल माफी योजना, अबुवा आवास योजना, कृषि लोन माफी योजना  की भी इनके जीत में अहम भूमिका रही।

*भाजपा से बगावत कर झामुमो का दामन थामने वाले अशोक उरांव चामरा लिंडा के जीत में हनुमान की भूमिका में रहे*

पिछली विधानसभा के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी एवं इस बार भाजपा से  टिकट के प्रबल दावेदार अशोक उरांव टिकट कट जाने के कारण भाजपा से नाराज होकर झामुमो का दामन थाम लिया। अशोक उरांव  क्षेत्र के जनता के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं जिसका सीधा फायदा चुनाव में चमरा लिंडा को मिला एवं उनके जीत में अशोक उराँव ने हनुमान की भूमिका में नजर आए। चमरा लिंडा की जीत का सेहरा पहनने में अहम भूमिका निभाया । लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अगर अशोक उराँव को इस बार भाजपा  से टिकट दिया जाता तो बिशुनपुर विधानसभा सीट भाजपा के झोली में होती ।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool