Search
Close this search box.

बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय में की समीक्षा बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर जामताड़ा । फतेहपुर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को मनरेगा और विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ प्रेम कुमार दास ने की। बैठक में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव और सभी पंचायतों के रोजगार सेवक शामिल हुए। बीडीओ ने पंचायतवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। तालाब, डोभा और कूप निर्माण जैसे मिट्टी कार्यों को 15 जून तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। इसके लिए सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और रोजगार सेवकों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बीडीओ ने आम बागवानी के लाभुकों से मिलकर काम तेज करने को कहा। पेंडिंग योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। जिन पंचायतों में योजना की प्रगति कमजोर है, वहां के सचिवों को कार्यशैली सुधारने और व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य पूरा करने को कहा गया। कमजोर प्रगति वाले पंचायतों को बीडीओ ने फटकार लगाई। बीडीओ ने एक सप्ताह में पूर्णता के स्तर पर लंबित आवासों का कार्य पूरा करने का आदेश दिया। लापरवाही पर कर्मियों को फटकार भी लगाई। बैठक में अबुआ योजना और पीएम आवास योजना की भी समीक्षा की गई। इस दौरान बीपीओ टिंकु कुमार, पीएम आवास कोऑर्डिनेटर तापस लायक, पंचायत सचिव गौर किशोर यादव, कालिदास टुडू, मुकेश पांडेय, राजकिशोर दुर्ब, जेई पवन हेम्ब्रम, किशोर किस्कू, चन्दन कुमार, ऐई राहुल गुप्ता, रोजगार सेवक तपन टुडू, मिलिस्ट्री पावरिया, राजकिशोर झा और संवर्जन कुमार मौजूद रहे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें