बीडीओ संजय कुमार ने किया प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रमेंद्र जितेन मंडल, जागता झारखंड संवाददाता

लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़) – गुरुवार को बीडीओ संजय कुमार ने अपने कार्यालय में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व अन्य विभाग के पदाधिकारी के साथ एक बैठक की। बैठक में 08 दिसंबर से 10 दिसंबर 2024 तक आयोजित पल्स पोलियो कार्यक्रम पर खास चर्चा की गई। जिसमें 08 दिसंबर को जीरो से पांच के आयु वर्ग तक के सभी बच्चों को 128 बूथ के माध्यम से पोलियो का खुराक पिलाया जाना है। वहीं 09 एवं 10 दिसंबर को छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो का खुराक पिलाया जाना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कुल 22110 बच्चों को लक्ष्य के विरुद्ध प्रखंड क्षेत्र के एक भी बच्चे पोलियो खुराक लेने से बंचित न रहे। इसके अलावे फाइलेरिया, मलेरिया और कालाजार खोज अभियान रोग रोकथाम कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की गई।
मौके पर WHO के एसएमओ डॉ धरून प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ऋषभ, बीपीएम (स्वास्थ्य) ओम प्रकाश पांडे, महिला पर्यवेक्षिका सोनाली, रागिनी कुमारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के. सी. दास सहित कई उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool