
जागता झारखण्ड संवाददाता
मेदिनीनगर निवासी रिया वर्मा को 69वीं बीपीएससी में 22 वां स्थान प्राप्त होने पर जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में शुभकामनाएं प्रेषित किया।उन्होंने रिया वर्मा को भविष्य में लोकसेवक के रूप में सरकार की योजनओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही।इस अवसर पर मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने रिया वर्मा को पुस्तक प्रदान किया।मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार भी मौजूद रहे।
