
जागता झारखंड नारायणपुर से शहादत अली की रिपोर्ट।
कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत बोरवा पंचायत में एग्री स्मार्ट विलेज के तहत बुधवार को पंचायत सचिवालय बोरवा में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार एवं 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रति जानकारी देकर किसानों को जागरूक किया गया। 10 दोनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में बतक पालन मुर्गी पालन गाय पालन रवि एवं खरीफ फसलों और खेती-बाड़ी की विधि से किसानों को प्रशिक्षित किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत के 125 किसानों ने भाग लेकर प्रशिक्षण ले रहे हैं।मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सीमावर्ती सिंह कृषक मित्र माफिज अंसारी, सुनील हसदा सीआरपी मनोज हिब्रम समेत महिला पुरुष किसान उपस्थित थे।
