जागता झारखंड संवाददाता बोलबा
बोलबा प्रखंड के अंतर्गत मालसाड़ा पंचायत और पिड़ियापोछ पंचायत के बीच जेंडर कैंपेन के तहत फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया जिसमें पिड़ियापोछ पंचायत एक गोल हासिल किये और जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध शपथ किए। जिसमें जी सीआरपी सुषमा बखला और शैल मर्फी तिर्की उपस्थित थे।
