जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा, बोलबा: बच्चों के संरक्षण और उनके अधिकारों की रक्षा हेतु बोलबा प्रखंड सभागार में एक महत्वपूर्ण प्रखंड स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन संस्था छोटानागपुर कल्याण निकेतन, सिमडेगा द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य बाल तस्करी, बाल मजदूरी, बाल विवाह और बाल यौन शोषण जैसी गंभीर सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु सरकारी एवं गैर-सरकारी हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। बैठक में बोलबा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुष्मा आनंद, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अभिषेक ज़ौरिहार, संस्था के प्रतिनिधि मनोज एवं जिला समन्वयक रोहित कुमार, जेएसएलपीएस के कार्यकर्ता, कृषि विभाग के प्रतिनिधि, बोलबा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के मुखिया तथा अन्य विभागों के कर्मी उपस्थित थे। बैठक के दौरान वक्ताओं ने यह साझा किया कि आज जबकि देश को स्वतंत्र हुए 77 वर्ष हो चुके हैं, तब भी समाज में बाल अधिकारों के उल्लंघन की घटनाएं थम नहीं रही हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं मिलकर एक साझा रणनीति के तहत कार्य करें। विशेष रूप से बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल मजदूरी और यौन शोषण जैसे अपराधों के खिलाफ ज़मीनी स्तर पर प्रभावशाली कार्रवाई की आवश्यकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुष्मा आनंद ने अपने संबोधन में संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, छोटानागपुर कल्याण निकेतन द्वारा की जा रही पहल अत्यंत प्रशंसनीय है। यदि सभी ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी इसी प्रकार एकजुट होकर कार्य करें, तो हम जल्द ही अपने प्रखंड और जिले को इन सामाजिक कुरीतियों से मुक्त कर पाएंगे। संस्था के प्रतिनिधियों ने भी आश्वस्त किया कि वे प्रशासन और समुदाय के सहयोग से एक समावेशी और संरक्षित समाज के निर्माण की दिशा में कार्य करते रहेंगे।

