Search
Close this search box.

बोलबा में बाल संरक्षण हेतु समन्वय बैठक आयोजित, बाल तस्करी और विवाह पर प्रभावी कार्रवाई की जरूरत पर ज़ोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा, बोलबा: बच्चों के संरक्षण और उनके अधिकारों की रक्षा हेतु बोलबा प्रखंड सभागार में एक महत्वपूर्ण प्रखंड स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन संस्था छोटानागपुर कल्याण निकेतन, सिमडेगा द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य बाल तस्करी, बाल मजदूरी, बाल विवाह और बाल यौन शोषण जैसी गंभीर सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु सरकारी एवं गैर-सरकारी हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। बैठक में बोलबा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुष्मा आनंद, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अभिषेक ज़ौरिहार, संस्था के प्रतिनिधि मनोज एवं जिला समन्वयक रोहित कुमार, जेएसएलपीएस के कार्यकर्ता, कृषि विभाग के प्रतिनिधि, बोलबा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के मुखिया तथा अन्य विभागों के कर्मी उपस्थित थे। बैठक के दौरान वक्ताओं ने यह साझा किया कि आज जबकि देश को स्वतंत्र हुए 77 वर्ष हो चुके हैं, तब भी समाज में बाल अधिकारों के उल्लंघन की घटनाएं थम नहीं रही हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं मिलकर एक साझा रणनीति के तहत कार्य करें। विशेष रूप से बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल मजदूरी और यौन शोषण जैसे अपराधों के खिलाफ ज़मीनी स्तर पर प्रभावशाली कार्रवाई की आवश्यकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुष्मा आनंद ने अपने संबोधन में संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, छोटानागपुर कल्याण निकेतन द्वारा की जा रही पहल अत्यंत प्रशंसनीय है। यदि सभी ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी इसी प्रकार एकजुट होकर कार्य करें, तो हम जल्द ही अपने प्रखंड और जिले को इन सामाजिक कुरीतियों से मुक्त कर पाएंगे। संस्था के प्रतिनिधियों ने भी आश्वस्त किया कि वे प्रशासन और समुदाय के सहयोग से एक समावेशी और संरक्षित समाज के निर्माण की दिशा में कार्य करते रहेंगे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि