जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार
भागलपुर टीएनबी कॉलेज कैंपस में एनएसयूआई द्वारा छात्र जोड़ों सदस्यता अभियान चलाया गया | जिसकी अध्यक्षता छात्र नेता शाकिब नजीर और तौसीफ लतीफ ने की | अभियान का उद्घाटन जिला कांग्रेस कमिटी के जिला सचिव खुसरो रजा ने की | छात्र नेता शाकिब नजीर ने कहा की सदस्यता अभियान के पहले दिन एक सौ से जायदा छात्र-छात्राओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की | हम सब मिलकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को एनएसयूआई में जोड़ने का काम कर रहे है ताकि छात्र की कॉलेज या विश्वविद्यालय से संबद्ध जितनी भी समस्या है उन सबका समाधान निकाला जाए अगर विद्यार्थियों की दबाया जाएगा तो हम छात्र नेता बर्दाश्त नहीं करेंगे | खुसरो रजा ने कहा की सदस्यता अभियान अब मारवाड़ी कॉलेज में चलाया जायेगा और कब चलाया जायेगा इसकी सूचना एनएसयूआई के छात्र नेता शाकिब नजीर जी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के आप सभी को सुचित कर देगे | इस मौके पर खुसरो रजा , शाकिब नजीर ,तौसीफ लतीफ आमिर , राजू , मोंटी , पापू अमन कुमार , जीशान , मोहम्मद मकसूद , अभिनंदन कुमार दास आदि लोग मौजूद थे
![Touphik Alam](https://jagtajharkhand.com/wp-content/uploads/2024/11/touphik_uwp_avatar_thumb.jpg)