कुरान की तिलावत से हुई शुरुआत,अल्लाह के घर की तामीर में गांववालों ने दिखाया एकजुटता और सेवा भाव।
जागता झारखंड संवाददाता,शहादत अली नारायणपुर , जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भागाबंध गांव स्थित जामा मस्जिद की दोमंजिला छत की ढलाई रविवार को भारी उत्साह और धार्मिक श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। इस पवित्र कार्य में न सिर्फ स्थानीय गांववासी, बल्कि आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रमदान कर अल्लाह के घर की तामीर में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मस्जिद कमेटी के सदर मोहम्मद हाशिम मियां ने की। ढलाई कार्य की शुरुआत पवित्र कुरान शरीफ की तिलावत से की गई, जिसके बाद पूरे दिन छत ढलाई का कार्य जारी रहा।मौके पर मौलाना गुलाम रब्बानी, मौलाना ताहिर सेल्फी, मौलाना कलीमुद्दीन फैजी, मौलाना मुस्तकीम फैजी, और मौलाना करीमुद्दीन मुख्य रूप से मौजूद रहे। इन धार्मिक विद्वानों ने उपस्थित लोगों को नमाज की पाबंदी, आपसी भाईचारे और सेवा के महत्व पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं। इस नेक कार्य में गांव की सुफेना बीबी ने मिसाल पेश करते हुए सबसे पहले श्रमदान कर कड़ाही का पहला हिस्सा डाला। उनके इस कदम से प्रेरित होकर अन्य लोगों ने भी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी और ढलाई कार्य में तन, मन और धन से सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन पर मोलानाओं और उपस्थित लोगों ने देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। साथ ही मस्जिद के निर्माण को आगे भी सहयोग देने की अपील की गई। इस अवसर पर मजीद मियां, सकील अंसारी, रशीद मियां, अब्दुल रशीद, मकबूल अंसारी, सुलेमान मियां, जलालुद्दीन मियां सहित कई आलिम-ए-दीन एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
