Search
Close this search box.

भागाबाँध गांव में जामा मस्जिद की दोमंजिला छत की ढलाई में उमड़ी भीड़,लोगों ने बढ़-चढ़कर किया श्रमदान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कुरान की तिलावत से हुई शुरुआत,अल्लाह के घर की तामीर में गांववालों ने दिखाया एकजुटता और सेवा भाव।

जागता झारखंड संवाददाता,शहादत अली नारायणपुर , जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भागाबंध गांव स्थित जामा मस्जिद की दोमंजिला छत की ढलाई रविवार को भारी उत्साह और धार्मिक श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। इस पवित्र कार्य में न सिर्फ स्थानीय गांववासी, बल्कि आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रमदान कर अल्लाह के घर की तामीर में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मस्जिद कमेटी के सदर मोहम्मद हाशिम मियां ने की। ढलाई कार्य की शुरुआत पवित्र कुरान शरीफ की तिलावत से की गई, जिसके बाद पूरे दिन छत ढलाई का कार्य जारी रहा।मौके पर मौलाना गुलाम रब्बानी, मौलाना ताहिर सेल्फी, मौलाना कलीमुद्दीन फैजी, मौलाना मुस्तकीम फैजी, और मौलाना करीमुद्दीन मुख्य रूप से मौजूद रहे। इन धार्मिक विद्वानों ने उपस्थित लोगों को नमाज की पाबंदी, आपसी भाईचारे और सेवा के महत्व पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं। इस नेक कार्य में गांव की सुफेना बीबी ने मिसाल पेश करते हुए सबसे पहले श्रमदान कर कड़ाही का पहला हिस्सा डाला। उनके इस कदम से प्रेरित होकर अन्य लोगों ने भी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी और ढलाई कार्य में तन, मन और धन से सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन पर मोलानाओं और उपस्थित लोगों ने देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। साथ ही मस्जिद के निर्माण को आगे भी सहयोग देने की अपील की गई। इस अवसर पर मजीद मियां, सकील अंसारी, रशीद मियां, अब्दुल रशीद, मकबूल अंसारी, सुलेमान मियां, जलालुद्दीन मियां सहित कई आलिम-ए-दीन एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि