भारतीय वैश्य महासभा,झारखंड सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज

भारतीय वैश्य महासभा, जिला साहिबगंज के तत्वावधान में एल. सी. रोड स्थित जिला कार्यालय में जिला समिति की बैठक सह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार साह ने किया. इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि  आज बड़े ही हर्ष की बात है कि केंद्र सरकार के द्वारा 16 वैश्य जातियों को केंद्र सरकार की ओबीसी की सूची में शामिल कर लिया गया है. ध्यातव्य हो कि झारखंड सरकार ने 16 वैश्य जातियां यथा जायसवाल, कमलापुरी वैश्य, जासवार, मोदी, मैयरा, पटवा, माहुरी वैश्य, अवध बनिया, बंगी वैश्य, बंगाली बनिया, वर्णवाल, अग्रहरी वैश्य, पोद्दार, कसोधन, गंधवणिक एवं ऊमर वैश्य बनिया जाति को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्तावित किया था. झारखंड राज्य सरकार के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने अपनी मोहर लगा दी, अब इन सोलह वैश्य जातियों को केंद्र सरकार की नियुक्तियों में ओबीसी का आरक्षण का लाभ प्राप्त हो सकेगा. इस खुशी के अवसर पर वैश्य समाज के उपस्थित सभी सदस्यों ने झारखंड सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.
आज की बैठक सा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला उपाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार साह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुराग राहुल, जिला महासचिव रविंद्र प्रसाद साह, जिला सचिव संजीव कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार मोदी, संतोष कुमार मोदी, अभिषेक कुमार, संजीत कुमार साह, दीपक कुमार गुप्ता सहित वैश्य समाज के कई सदस्यगण उपस्थित थे.
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool