जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज : शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट परिसर में रविवार को भारतीय हलदार किसान यूनियन की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने की। बैठक में किसानों ने आपस में अपनी समस्याओं पर गहन चर्चा की। वहीं सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2018 और 2019 का भुगतान शीघ्र किसानों को कराने की मांग की जाएगी। मुख्यमंत्री फसल राहत योजना 2020 से 2024 तक किसानों का बकाया भुगतान शीघ्र करने, किसानों को किसान क्रेडिट अविलंब निर्गत करने, पेंशन योजना से जोड़ने, ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने की बात कही गई। वहीं आम सहमति से भारतीय हलदार किसान यूनियन का मीडिया प्रभारी बचन कुमार पाठक को बनाया गया। सभी ने मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर खुशी जताई। मौके पर जिला सचिव शंकर प्रसाद यादव, मनु प्रसाद यादव, युगल किशोर राय, अजय कुमार यादव, प्रेम कुमार रजक, राज किशोर यादव, उदय कुमार गुप्ता, रामप्रवेश यादव, शंकर रविदास, फूलचंद रजक, शिवचरण सिंह, विंध्याचल सिंह, लोचन मंडल, शिवनारायण यादव, भरत पांडे, नगीना रविदास, सुपन रविदास, रामविलास रजक, जागेश्वर मंडल, राजो देवी, बासुकीनाथ चौबे, केदारनाथ चौबे, हीरालाल पंडित, राज किशोर यादव, रामदयाल सिंह, लखी चंद यादव, राम लगन रविदास, सत्यनारायण मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
