जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
शुक्रवार को नाला अम्बेडकर मंच की ओर से राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में अवस्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 68 वाॅ पुण्यतिथि मनाया गया। मौके पर उपस्थित सभी के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दिया एवं माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इस अवसर पर नाला अंबेडकर मंच के मुख्य सलाहकार राधाविनोद मंडल ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर का दृष्टिकोण, उनकी विचारधारा मानवतावादी रही है। उनका उदेश्य शोषित, पीड़ीत एवं दलित समाज का विकास करना एवं उन्हें उनके मानव अधिकारों से सजग कराना एवं मानवीय अधिकार दिलाना था। उनके चिन्तन में स्वतंत्रता, समानता, बंधुता व न्याय के दर्शन होते है। इस अवसर पर नाला मुखिया अजीत मुर्मू ने कहा कि हमारा राज्य ग्रामीण क्षेत्र से भरा पड़ा हुआ है जहां जागरूकता की कमी है।आने वाली पीढ़ी को अगर हम जागरूक करेंगे तो आने वाला कल हमारा सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर मंच के मुख्य सलाहकार राधा विनोद मंडल,नाला पंचायत के मुखिया अजित मुर्मू,विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार मंडल, समाजसेवी गुणधर मंडल,मंच के कोषाध्यक्ष बिट्टू वाउरी,उच्च विद्यालय के शिक्षक सुरजीत भट्टाचार्य,प्रकाश घोष, बादशाह मुखर्जी आदि शिक्षक गण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
