भूख गरीबी बेरोजगारी और महंगाई खत्म किए बिना हम मजबूत हो नहीं सकते,, मुमताज अली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला

: बेहतर ख्याल बेहतर किरदार  और बेहतरीन एरादे इंसान को  बुलंदियों तक ले जाता है औरों के लिए जब आप जीने का सोच लेंगे तो फिर आपके लिए जीने का रास्ता आसान हो जाएगा ये बाते इंडियन नेशनल फाउंडेशन के नेशनल चीफ मुमताज अली ने  असम उड़ीसा  बंगाल स्टेट विमेंस पॉवर ऑफ सोसाइटी की ओर से दुर्गापुर  क्लब में आयोजित सेमिनार में कहा  मुमताज अली ने सेमिनार में आए हुए  तीनो स्टेट के डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुल्क का माहौल बेहद खतरनाक मोड़ पे लाकर खड़ा कर दिया है हमारे मुल्क के सियासी जमात ने इंसानों को इंसान से लड़ाया जा रहा है इंसानी जरूरत की बात सियासी जमात नहीं कर रहे है और मजहब के नाम पे जाती के नाम पे माहौल को खराब किया जा रहा है मुमताज अली ने कहा कि भूख गरीबी लाचारी बीमारी बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार हमारा  मुद्दा होना चाहिए लेकिन देश के मौजूदा हुकूमत में बैठे हुक्मरान मजहबी नफरत का खेती करने में  व्यस्त है  और खुद अपना पीठ थप थपाने में लगे है मुमताज अली ने कहा कि मुल्क में नौजवानो को रोजगार  और नौकरी की जरूरत है मगर केंद्र में बैठी सरकार उन्हें हाथों में जुल्म का डंडा थमा दिया है जो आने वाले समय में बेहद खतरा पैदा होगा यही नौजवान कानून और संविधान को मानने से इंकार करेंगे मुमताज अली ने कहा कि गांधी लोहिया जय प्रकाश नेहरू और पटेल मौलाना आजाद के मुल्क में अमन की जरूरत है मगर हमारी हुकूमत हमे  बांटने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है  यह अच्छे संकेत नहीं है हमे  किसानो नौजवानो मजदूरों मजबूरो मजलूमों के हक इंसाफ की लड़ाई लड़ना चाहिए तो हम मंदिर मस्जिद में उलझे हुए है  मुमताज अली ने कहा कि हम निकले है अपने मुल्क में अमन भाईचारगी आपसी मुहब्बत का पैगाम घर घर तक हर लोगो तक पहुंचाने को  नया

हम निकले सब मिलकर नया हिंदुस्तान बनाने को 
मुमताज अली ने कहा कि आज विश्व में हमारा भारत ही ऐसा देश है जहां की महिलाएं विश्व स्तर पे शिक्षा स्वास्थ और रोजगार सृजन में सबसे अग्रणी भूमिका निभा रही है हमे विमेंस पॉवर को  डेवलप करना है मुमताज अली ने कहा  गांव और गरीब जबतक खुशहाल नहीं होगा तबतक हम मुल्क को मजबूत नहीं कर सकते है गांव ही   हमारी पहचान है गांव से ही हिंदुस्तान है  सेमिनार में इंडियन नेशनल फाउंडेशन की G S कुमारी अनुपमा और सेमिनार में आए हुए तीनो स्टेट केडलीगेट्स ने  मुमताज अली को फूलों का माला  पहनाकर  डेलीगेट्स की ओर से स्वागत किया

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool