भैंसा लड़ाई देखने गए 58 वर्षीय ठाकुर मरांडी का शव बरसाती नाले में बरामत ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड संवाददाता, रमेंद्र जितेन मंडल। लिट्टीपाड़ा

(पाकुड़)। थाना क्षेत्र के जिरली गांव के समीप बरसाती नाला से शुक्रवार को पुलिस ने एक शव को बरामद किया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार धोपहाडी गांव निवासी ठाकुर मराण्डी 58 गुरुवार को जिरली गांव में आयोजित भैंसा लड़ाई देखने आया था। रात को घर जाने के क्रम सड़क किनारे नाली में गिरने से मौत हो गया।सुबह राहगीरों द्वारा नाला में गिरे शव को देख स्थानीय ग्रामीणों को सूचना दिया गया। शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गया। ग्रामीणों द्वारा शव की सूचना पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गया। थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक ठाकुर मराण्डी मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह बिना किसी वजह से घूमते रहता था। रात में किसी तरह नाली में गिर गया होगा और ठंड के कारण मौत हो गया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम नही कराने की लिखित आवेदन पर शव को परिजनों को सौप दिया गया।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool