विधायक राजेश कच्छप ने कहा-जल्द स्वस्थ होंगे ।
मुजफ्फर हुसैन जागता झारखण्ड, ब्यूरो राँची : झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन की हार्ट सर्जरी मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। चिकित्सकों के अनुसार मंत्री हफीजुल हसन की स्थिति अब पूरी तरह स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए विधायक दल के उपनेता एवं खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप ने राँची के इरबा स्थित मेदांता हॉस्पिटल का दौरा किया। जनसेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के कारण वे स्वयं गुड़गांव नहीं जा सके। इरबा मेदांता पहुँचकर विधायक राजेश कच्छप ने अस्पताल प्रशासन से स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पत्रकार मुजफ्फर हुसैन ने मंत्री हफीजुल हसन के पर्सनल सेक्रेटरी परवेज आलम से दूरभाष पर संवाद कर ऑपरेशन की सफलता एवं आगे की देखरेख के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। इसके पश्चात विधायक राजेश कच्छप ने मंत्री के परिजनों से भी दूरभाष पर स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। विधायक राजेश कच्छप ने मीडियाकर्मी को कहा मंत्री हफीजुल हसन सदैव जनता की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं और जल्द ही पूर्णतः स्वस्थ होकर पुनः अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर ओरमांझी उप प्रमुख रिजवान अंसारी, पत्रकार मुजफ्फर हुसैन, पत्रकार रेहान अंसारी, बबलू सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
