मंथन संस्था की ओर से रविवार को विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज

स्वास्थ्य कर्मी व मंथन की ओर से रविवार को विश्व एड्स दिवस पर समलापुर मोहल्ले में ग्रामीणों के बीच एड्स जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही जागरूकता के दौरान आईसीटीसी के बसंत महतो ने कहा कि एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। एक साथ खाना खाने से एक-दूसरे का कपड़े पहनने से या एक ही शौचालय का उपयोग करने से किसी को नहीं होती है। लोगो को एड्स के बारे में यह एक भ्रम है। यह असुरक्षित यौन संबंध बनाने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को होती है। जिस महिला को एचआईवी पॉजिटिव है, उसके रक्त का प्रयोग करने, एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने, एचआईवी सुई का प्रयोग दूसरे समान व्यक्ति में करने से एड्स होने की संभावना होती है। वहीं उपस्थित मंथन के प्रोग्राम मैनेजर अपूर्व महतो ने कार्यक्रम को संबोधित कर बताया कि संयम और समझदारी से ही एड्स से बचा जा सकता है। एड्स व उससे बचाव के बारे में लोगो को जागरूक किया गया।मौके पर बसंत महतो,उमा कुमारी, महताब अंसारी, शबनम प्रवीण,नाहिद परवीन,आफिया परवीन आदि मौजूद रहे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool