जागता झारखंड: संवाददाता, टंडवा
टंडवा:चतरा।थाना अंतर्गत बरकुटे के विश्वनाथ साव के नीजी गोरियाडीह आहर से लगभग 20 बोरा मछली चोरी कर ले भागने के आरोप में विनय कुमार पिता बालेश्वर साव,सचिन कुमार पिता संतोष साव दोनों सोपारम बालाबारी ,राहुल कुमार पिता दिलिप कुमार,पवन कुमार साव पिता सुखारी साव,संदीप कुमार पिता शंकर उर्फ सीटन साव ,गोपाल कुमार पिता गाजो साव,रवि कुमार साव पिता मनिजर साव,मुकेश कुमार साव पिता मीनु साव,सोनु कुमार नीकु कुमार दोनों का पिता महेश साव ,चंदन कुमार पिता जोगन साव,कुंदन कुमार पिता बिगन साव,बिकेन्द्र कुमार साव पिता तुलसी साव,सोनु कुमार पिता सकेन्दर साव,अजय कुमार साव पिता तिलक साव व करम साव पिता स्व पन्नु साव उपरोक्त सभी बरकुटे के मछली चोरी में नामजद किया गया है। उक्त सभी आरोपी तालाब से लगभग 20 बोरा मछली ले भागने में सफल रहे वहीं उपयोग किये गये जाल पुलिस को साक्ष्य के रूप में मिला है। इनके खिलाफ बी एन एस एक्ट की धारा 126(2),115(2),303(2),308(3),352,351(2) 351(3),3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । प्रवीण कुमार साहु पिता सुरेन्द्र साहु ने बताया कि मेरा घर के पीछे तालाब है रात में चोरी करने का हलचल सुनाई देता था । प्रवीण का कहना है कि ऐसा अंजाम आदित्य साव के इशारे पर किया जा रहा है जो मछली को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों को बरगलाने का काम किया करता था।