जागता झारखंड साहिबगंज संवाददाता झारखंड इंग्लिश मीडियम स्कूल कोदरजन्ना साहेबगंज में शनिवार को समय 11:00 बजे पूर्वाह्न में झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक ) का प्रखंड स्तरीय बैठक संगठनात्मक मजबूती के लिए मोहम्मद कयुम की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री राज कुमार यादव उपस्थित हुए। उन्होंने संघ की मजबूती और विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा संघ और संघ में योगदान देने वाले प्रति व्यक्ति मजदूरों का हक अधिकार दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं आगे भी सदा रहेंगे। साहेबगंज प्रखंड के महामंत्री मुअज्जम अली की सराहना करते हुए कहा कि इनकी अगुआई में 6 पंचायतों में समिति का गठन किया जा चुका है,बांकि बचे पंचायत में 15 जून तक गठन कर लिये जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी, जिला अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, शेख सबीर हसन, मोहम्मद कबीर हुसैन,मो0 आलीम, मनोज सोरेन, प्रीतम कुमार, शत्रुघन यादव,मो0 तनवीर हसन आदि समिति सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


