जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज
विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत् पोस्टल काउंटिंग स्टॉफ एवं ईवीम काउंटिंग स्टॉफ का द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन सिद्धों कान्हू सभागार, जिला पंचायती राज कार्यालय, उत्क्रमित नगर पालिका कन्या विद्यालय में आयोजित किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त हेमंत सती ने पोस्टल काउंटिंग स्टॉफ एवं ईवीम काउंटिंग स्टॉफ का का द्वितीय प्रशिक्षण का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
प्रशिक्षण में मतगणना के पश्चात ईवीम/वी वीपेट तथा अन्य दस्तावेजों को सील करना जैसे बीयू BU का सीलिंग सीयू CU का सीलिंग वी वीवीपेट का सीलिंग, पौकेटस संख्या 01 से 04 को सील बंद करना, बैलेट यूनिटस और कंट्रोल यूनिटस का संग्रहण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया ।
मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत /प्रशिक्षक के रूप में मनोहर शर्मा, शंकर साह, विनय कुमार, रविन्द्र कुमार झा, प्रभात कुमार सिंह, संजय कुमार पासवान उपस्थित थे।