जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : कुआं में डूबने से हुई थी मौत मुख्तार आलम, असंगठित कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य ने कहा कि गुमला जिला प्रखंड सिसई ग्राम कोडकेरा के रहने वाले बसंती देवी और लीलू उरांव आज हमारे कार्यालय आकर कहां की पूरी तरह परेशान होकर बेबस और लाचार हो गया हु। बस अंतिम आस लेकर आपके पास आया हूं।(1) बसंती देवी ने कहा कि 1 साल पूर्व में मेरे पति संजय गोप का कुआं में डूब जाने के कारण मृत्यु हो गई थी।(2) लीलू उरांव ने कहा कि 3 साल पूर्व में मेरी मां भूखली देवी की मृत्यु कुआं में डूब जाने से हो गई थी।यह दोनों दुखद परिवार वाले को अभी तक सरकार के द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि जानकारी के आभाव में नहीं मिल पाया है, इन लोगों ने कई बार कार्यालय का चक्कर काट कर हताश और निराश होकर मुआवजा राशि मिलने की आस छोड़ दिए है, परंतु इन लोगों को ग्रामीणों के द्वारा कहा गया कि आप दोनों कांग्रेस नेता मुख्तार आलम से जाकर मिले और अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराए।मुख्तार आलम ने दुखद परिवार को कहा कि हताश और निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, मेरे लिए हर जरूरतमंद व्यक्ति सर्वोपरि है। लोकतंत्र में कोई भी सरकारी पदाधिकारी किसी भी व्यक्ति का हक और अधिकार नहीं छीन सकता है, आपलोगो का मुआवजा राशि लेना आपका यह अधिकार है।मुख्तार आलम ने कहा कि कुछ पदाधिकारी अपने कामों के प्रति लापरवाही दिखाते है,अपनी जिम्मेवारी से भागते रहते हैं, ऐसे पदाधिकारी के पर चिन्हित कर जल्द लगाम लगाया जाएगा।जल्द से जल्द कागजी प्रक्रिया पूरा करवाकर इस परिवार को मुआवजा राशि दिलाने का कार्य किया जाएगा।
