
मधुपुर :शुक्रवार को मधुपुर ग्राम विकास संघर्ष समिति, बड़ा नारायणपुर के नेतृत्व में जिला परिषद सदस्य फारूक अंसारी एवं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सदरे आलम ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर, कोलकाता को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों की समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाते हुए शीघ्र समाधान की मांग की गई! समिति ने बताया कि मधुपुर-गिरिडीह रेलवे लाइन विस्तारीकरण कार्य जारी है। इसके बावजूद ग्राम सबेजोरो और पथरिया अंचल के बीच कोई भी समुचित समपार फाटक या भूतल सड़क नहीं बनाई गई है। यह स्थिति ग्रामीणों और किसानों के लिए भारी दिक्कतें पैदा कर रही है! 1. रोजमर्रा के आवागमन में बाधाएं झेलनी पड़ रही हैं। 2. सरकारी ग्राम सड़क, धमना फाटक नंबर 20 के पास बंद होने का भी खतरा है! ग्रामीणों ने कहा, “हम रेलवे के विकास कार्यों का स्वागत करते हैं, लेकिन हमारी सुलभता और दैनिक जरूरतों को नजरअंदाज करना किसी भी हाल में उचित नहीं है!” इसके अलावा, संबंधित विभाग में पहले भी लिखित रूप से यह मुद्दा उठाया गया था, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। ज्ञापन में महाप्रबंधक से आग्रह किया गया है कि: ग्रामीणों के हित में समपार फाटक और भूतल रास्ते की समस्या का त्वरित समाधान किया जाए। धमना फाटक के पास ग्राम सड़क बंद होने की संभावनाओं पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।अगर इन जनहितकारी मांगों पर समय रहते सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया, तो ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने के लिए विवश होंगे! “ग्रामीणों में आक्रोश और निराशा फैल रही है, जो उचित कार्रवाई के बिना और बढ़ सकती है!” समिति ने कहा, “हम रेलवे से उम्मीद करते हैं कि विकास के साथ-साथ ग्रामीण हितों का भी ख्याल रखा जाएगा ताकि सभी को सुविधाएं मिलें और कोई अन्याय न हो!”
