Search
Close this search box.

मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में आगाज फ्रेशर्स डे का जोशिला आगाज, शिक्षकों का हुआ सम्मान ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो राँची : मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में 5 जुलाई (शनिवार) को आगाज फ्रेशर्स डे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भक्ति वेदान्ता विद्या भवन गुरुकुल, राँची के संस्थापक दास गदाधर दास प्रभु जी थे। मुख्य अतिथि द्वारा लिया गया प्रेरक सत्र सभी छात्रों एवं उपस्थित जनों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। विद्यालय की प्राचार्या रेखा नायडू ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर होने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात विशेष कैंडल पासिंग सेरेमनी के माध्यम से विद्यालय के आदर्शों एवं मूल्यों का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह गीत ने समारोह को विशेष ऊँचाई प्रदान की। इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के मुख्य आयोजन समिति के छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कक्षा 11वीं अ की छात्रा अभया ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।समारोह में विद्यालय के चेयरमैन मनरखन महतो एवं उर्मिला देवी, ट्रस्टी वीरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, डायरेक्टर मनोज कुमार महतो, प्राचार्या रेखा नायडू, प्रबंधक मुकेश कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर मीना कुमारी, शिक्षकगण एवं सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें