


– मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने सामुदायिक सेवा के अंतर्गत मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर एक जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष, माननीय मनरखन महतो ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने केदल गाँव के पंचायत भवन के समीप मासिक धर्म से जुड़ी रूढ़िवादिताओं और स्वच्छता के महत्व को लेकर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक ने गाँव के लोगों को मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त, फुरहुरा टोली और केदल गाँव में महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस पहल ने महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और संक्रमण से बचाव के उपायों को समझने में मदद की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष माननीय मनरखन महतो ने कहा, मासिक धर्म कोई बीमारी नहीं है; यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। समाज में इससे जुड़े कई रूढ़िवादी विचार हैं, जिन्हें आज हमें समाप्त करने की आवश्यकता है। सैनिटरी पैड का उपयोग करके बालिकाओं को भविष्य में संभावित स्वास्थ्य समस्याओं और संक्रमण से बचाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में संस्थान के ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, निदेशक मनोज कुमार महतो, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी, मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दूधेश्वर महतो, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य चित्रवेल वी., फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्या रागिनी कुमारी, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और सभी प्रशिक्षुओं की सक्रिय भागीदारी रही।इस सामुदायिक सेवा कार्यक्रम ने न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाई, बल्कि समाज को प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाने का संदेश भी दिया।
