मनरखन महतो हॉस्पिटल में एन.आई.सी.यू का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो रांची

मनरखन महतो हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं के लिए दस-बेड वाले एन.आई.सी.यू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के अध्यक्ष मनरखन महतो ने फीता काटकर इस विशेष इकाई की शुरुआत की।

अध्यक्ष ने कहा:

> “हमारा उद्देश्य इस क्षेत्र के लोगों को न्यूनतम लागत पर उच्च-स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह एन.आई.सी.यू सुविधा नवजात शिशुओं की जटिल स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में मील का पत्थर साबित होगी।”

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम:

इस एन.आई.सी.यू को डॉ. चंदन बरनवाल (एमबीबीएस, एमडी – बाल चिकित्सा) के मार्गदर्शन में स्थापित किया गया है। यह इकाई नवजात शिशुओं और बच्चों के जटिल रोगों के उच्चस्तरीय इलाज के लिए समर्पित है। गंभीर बीमारियों के इलाज की उन्नत सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं।
आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

इस कार्यक्रम में उर्मिला देवी, ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, निदेशक मनोज कुमार महतो, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी, पुनम कुमारी आदि कई विशिष्ट अतिथियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन हॉस्पिटल की समर्पित टीम और उपस्थित अतिथियों के आभार प्रकट करने के साथ हुआ। यह एन.आई.सी.यू सुविधा न केवल इस क्षेत्र के लोगों के लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool