
जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
नाला प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड सभागार में बुधवार को मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम चरण का प्रशिक्षण का हुआ समापन।मालूम हो कि इस अवसर पर प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर पंचायत राज विभाग के सोहराब अली तथा प्रशिक्षु मुखिया अजित मुर्मू तथा दिलीप बास्की के द्वारा प्रशिक्षण दी गई।इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी मुखिया तथा पंचायत सचिव एवं प्रज्ञा केंद्र संचालक को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।इस दौरान 7 रजिस्टर के संधारण, वर्क कोड खोलने, जॉब कार्ड बनाने तथा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून 2005 की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि पंचायत भवन में सभी कार्यों का निष्पादन डिजिटली की जाएगी। इस क्रम में प्रशिक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि नाला प्रखंड में मनरेगा के तहत जितने भी योजनाएं संचालित है सभी योजनाओं का ऑनलाइन डिजिटली संचालित होगी और पंचायत में ही सभी कार्यों का संचालन एवं निष्पादन किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की देखरेख व पर्यवेक्षण पंचायत राज समन्वयक तरुण कुमार हेंब्रम के द्वारा किया गया।मौके पर मुखिया नेफालाल मरंडी, लखी लाल मरांडी, आरती हेंब्रम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
