जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद जामताड़ा के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को नाला प्रखंड सभागार में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर दूसरे चरण के दूसरे दिन का प्रशिक्षण का हुआ समापन।मालूम हो कि इस अवसर पर प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर पंचायत राज विभाग के सोहराब अली तथा प्रशिक्षु मुखिया अजित मुर्मू तथा दिलीप बास्की के द्वारा प्रशिक्षण दी गई।इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी मुखिया तथा पंचायत सचिव एवं प्रज्ञा केंद्र संचालक को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।इस दौरान 7 रजिस्टर के संधारण, वर्क कोड खोलने, जॉब कार्ड बनाने तथा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून 2005 की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि पंचायत भवन में सभी कार्यों का निष्पादन डिजिटली की जाएगी। इस क्रम में प्रशिक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि नाला प्रखंड में मनरेगा के तहत जितने भी योजनाएं संचालित है सभी योजनाओं का ऑनलाइन डिजिटली संचालित होगी और पंचायत में ही सभी कार्यों का संचालन एवं निष्पादन किया जाएगा। इस दौरान प्रज्ञा केंद्र संचालक(भीएलई) के कार्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रशिक्षकों के द्वारा दी गई।इस अवसर पर कार्यक्रम की देखरेख व पर्यवेक्षण पंचायत राज समन्वयक तरुण कुमार हेम्ब्रम के द्वारा किया गया।मौके पर मुखिया सनोहरी हेम्ब्रम, चुनाई किस्कु, बबलु मुर्मू,कमला मोहली,रानी सोरेन, विवेक मंडल, मिनिसर मुर्मू,सावित्री किस्कु, दिलीप टुडू, प्रेमो कोड़ा के अलावे पंचायत सचिव कृष्ण पद पातर, हरिलाल सोरेन, विश्वनाथ सोरेन, निलीमा कुमारी, राजेंद्र मुर्मू ,मोहम्मद इश्तियाक अहमद ,संगीता कुमारी ,सहदेव मुर्मू ,भीएलई सनातन सोरेन, तापस पांडे, परिमल दास, लालटु दास,रंजन माजी,सुशांत घोष, राजू मरांडी ,गोविंद माजी, रंजन माजी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
