मनातु गाँव में मशरूम खेती और मधुमखी पालन का हुआ शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो


घाघरा प्रखंड अंतर्गत मनातु  में सोमवार को जिला वन विभाग एवं जी एम के एस  ट्रस्ट(गुमला) के सहयोग से स्वयंसेवी संस्था प्रदान के मार्गदर्शन में मशरूम खेती और मधुमखी पालन का शुभारंभ किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में रेंज फॉरेस्ट अधिकारी बिरसा लोहरा एवं फोरेस्टर शेखर सिंह के द्वारा मनातु गाँव के 50 किसानों को 45 बैग मशरूम प्रत्येक किसान को वितरण किया गया एवं 25 किसानों को मधुमखी पालन के लिये कीट वितरण किया गया । जिससे कि मशरूम खेती और मधुमखी पालन से किसानों को जोड़कर आत्मनिर्भर बनया जा सके | साथ ही साथ एफ पी ओ द्वारा संचालित बाज़ार व्यवस्था को भी समझाया गया कि कैसे उत्पादित मशरूम एवं मधु को आगे बाजार में बेचा जायेगा | इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साहवर्धन के लिये जीतेन्द्र कुमार यादव, रोशन कुमार दुबे, जोयदीप देव उपस्थित थे|
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool